जाकोब तालाब में पानी की आवक शुरू, अब तक 513 एमएम बारिश दर्ज की
बीती रात से गुरुवार सुबह तक भीनमाल में 19 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के बाद शहर के जैकब तालाब में पानी आने लगा। इधर बालसमंद बांध का जलस्तर भी गेज तक पहुंच गया है। हालांकि, बाल संबंध बांध में ज्यादा पानी नहीं आया है। पानी सिर्फ गेज तक पहुंचा है। बारिश के बाद शहर के कराड़ा नाडा भील बस्ती में पानी जमा हो जाता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है. जानकारी के मुताबिक इस मानसून सीजन में भीनमाल क्षेत्र में अब तक 513 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है. इस बार क्षेत्र में अच्छी बारिश से फसलों को भी फायदा हुआ है। पशुओं के चारे की भी पर्याप्त व्यवस्था है।