Breaking News :

देवेंद्र फडणवीस आज लेंगे सीएम पद की शपथ, शाम 7 बजे तीसरी बार होगी ताजपोशी

नई दिल्ली। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस आज शाम 7.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। एकनाथ शिंदे नई सरकार में डिप्टी सीएम की पद की शपथ लेंगे। पहले 1 जुलाई को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम तय हुआ था लेकिन अब नई अपडेट के मुताबिक सीएम और डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण आज शाम को ही हो जाएगा। इसके अलावा 3 जुलाई को बाकी मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा। दोनों नेता राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंच चुके हैं, जहां सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।