Breaking News :

महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण पट्टिका तोड़ी




जिले के बादला ग्राम पंचायत के सोलंकियों के खेड़ा गांव के चौराहे पर बीती रात बदमाशों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा के नीचे लगे अनावरण पट्टिका को तोड़ दिया. शुक्रवार की सुबह टूटे शिलालेख को देखकर राजपूत समुदाय और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. जिससे गांव में एक बार फिर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। सूचना मिलने के बाद बड़लियास पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। दरअसल, 27 मई को पूर्व केंद्रीय मंत्री व मथुरा सांसद डॉ. मानवेंद्र सिंह, महाराणा प्रताप स्मृति अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नमना, रावत युगप्रदीप सिंह हमीरगढ़, जहाजपुर-कोटरी विधायक गोपीचंद मीणा, प्रधान करण सिंह बैरवा, सोलंकी का खेड़ा का मुख्य चौराहा। दिलीप सिंह बादलियास सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कर शिलापट्ट लगाया। जिसे बदमाशों ने गुरुवार रात तोड़ दिया। सुबह इसकी जानकारी होने पर काफी संख्या में लोग वहां जमा हो गए और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस दौरान भोपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, दलपत सिंह, श्रवण सिंह, गोपाल सिंह, भंवर सिंह, नारायण हवलदार, छोटू लाल प्रजापत, राजू दरोगा, छोटू दरोगा, श्याम लाल दरोगा, अर्जुन दरोगा, नारायण प्रजापत आदि मौजूद रहे।