छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी
रेप पीड़िता को 22 दिनों के भीतर मिला न्याय, कोर्ट ने सुनाई 20 साल कारावास की सजा
धमतरी: जिले में एक बच्ची से दुष्कर्म के मामले में 22 दिन में ही कोर्ट ने दोषी को सजा सुना दी। अपर सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार जैन ने रेप के दोषी किशोर सारथी को 20 साल की सजा सुनाई है। धमतरी में पहली बार किसी मामले में दोषी को घटना के महज कुछ दिनो में ही सजा मिली है।
इस मामले में पुलिस ने अंगारा निवासी आरोपी किशोर सारथी को गिरफ्तार कर जांच 5 दिन में पूरी कर कोर्ट में पेश किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर सत्र न्यायाधीश ने चालान के 22 दिन के भीतर ही सुनवाई पूरी कर आरोपी को 20 साल की सजा सुना दी।
