सुरक्षा में चूक मामला : छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने सभापति को लिखा पत्र, गृहमंत्री की ओर से बयान जारी करने की मांग, सदन में चर्चा कराने की भी की अपील
रायपुर. छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने सोमवार को संसद में चूक मामले को लेकर पत्र लिखा है. उन्होंने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने संसद में दो लोगों द्वारा स्मोक बॉम जलाकर कार्यवाही बाधित करने वाली घटना के संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बयान जारी करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने इस पर चर्चा की मांग भी रखी है.