Breaking News :

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: कल रायपुर पहुंचेंगे प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी हुसैन दलवई


रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत लगभग तय होती जा रही है। शशि थरूर ने भी इस बात को स्वीकारा है कि बड़े नेता उनसे मिलने तक नहीं आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी अब तक खड़गे के लिए चार पोलिंग एजेंट बनाए गए हैं, लेकिन थरूर के पक्ष में एक भी पोलिंग एजेंट नहीं बना है। बात दें पोलिंग एजेंट चुनाव में अहम भूमिका निभाते हैं। वे जिस नेता के पक्ष में बनाए जाते हैं, उसको जिताने के लिए भरपूर प्रचार करते हैं। चुनाव के दिन भी वो लोगों को अपने नेता के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित करते हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि थरूर को छत्तीसगढ़ से वोट नहीं मिलेंगे। प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी हुसैन दलवई 16 अक्टूबर को रायपुर पहुंचेंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि वोटिंग बैलेट पेपर के माध्यम से होगा। वोटिंग के बाद चुनाव अधिकारी बैलेट बॉक्स लेकर दिल्ली जाएंगे।