महिला समेत 3 लोगों की मौत, मौसम में बदलाव होते ही हुई ये घटनाएं
रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून के पहुंचते ही मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। सूरजपुर और रायगढ़ में शुक्रवार शाम को आंधी के साथ आई तेज बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। आंधी के चलते सूरजपुर में कई जगह पेड़ टूटकर गिर पड़े। इसमें एक महिला की मौत हो गई और वाहन क्षतिग्रस्त हुए। वहीं रायगढ़ में बिजली का तार गिरने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई।
Balrampur बलरामपुर जिले में भी मौसम का मिजाज बदला है और तेज बारिश हो रही है। इसके चलते पारा गिरने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं मौसम विभाग ने सरगुजा और बस्तर संभाग के 8 जिलों के लिए ऑरेंज और रायपुर सहित 14 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
chhattisgarh news यहां देर शाम तक तेज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। रायगढ़ में तेज आंधी के चलते कई पेड़ गिर गए। इसकी चपेट में आकर 33 केवी का हाईटेंशन तार भी टूटकर सड़क पर गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम बरकसपाली निवासी हरिनारायण राठिया (32) और टेकलाल यादव (35) शुक्रवार दोपहर बाइक से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रेंगालबहारी वार्ड नंबर 14 अटल आवास के पास टूटे हुए तार की चपेट में आ गए। करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।