Breaking News :

कभी नगर पालिका में काम करता था यह भिखारी , अब डिजिटल तकनीक से लेता है भीख, देखे विडियों..

दुनिया में बढ़ती टेक्नोलॉजी का फायदा अब भिखारी भी उठाने लगे हैं. दरअसल पिछले कुछ दिनों में आपने डिजिटल भिखारी के बारे में पढ़ा या सुना होगा. अब ऐसा ही एक डिजिटल भिखारी मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सामने आया है, जो डिजिटल तरीके से भीख मांगकर अपना गुजारा कर रहा है. छिंदवाड़ा शहर की गलियों में हेमंत सूर्यवंशी नाम का शख्स अपने हाथ में डिजिटल लेन-देन का बारकोड लेकर लोगों से भीख मांगता है.


डिजिटल तरीके से भीख मांगने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिजिटल तरीके से भीख मांगने वाला हेमंत सूर्यवंशी पहले नगर पालिका में काम करता था लेकिन किन्हीं वजहों से उसे नौकरी से हटा दिया गया। नौकरी जाने के बाद उसने भीख मांगना शुरू कर दिया। अब वह भीख मांग कर ही अपना जीवन यापन करता है।