आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
कोरोना वायरस के नए मामलों ने फिर बढ़ाई टेंशन, लगातार दूसरे दिन 4 हजार से ज्यादा केस आए सामने
देश में कोरोना के बढ़ते मामले एक बार फिर डराने लगे हैं। पिछले तीन दिनों की बात करें तो हर दिन चार हजार के आसपास मामले सामने आ रहे थे, लेकिन सोमवार को जारी हुए आंकड़ों को देखें तो 24 घंटे के अंदर 4518 मामले सामने आए हैं। कई महीनों बाद ऐसा है जब एक साथ देश में इतनी संख्या में कोरोना संक्रमण दर्ज किया गया हो।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 2779 लोग ठीक हुए तो नौ लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हुई है। वहीं सक्रिय मामलों में उछाल देखा गया है। देश में अब कोरोना के 25,782 सक्रिय मामले हैं।
चार दिनों में बिगड़ी स्थिति
देश में कोरोना की स्थिति पिछले चार दिनों में बिगड़ी है। बीते शुक्रवार को करीब तीन महीने बाद 4041 मामले दर्ज किए गए थे। इसके बाद शनिवार को 3962 केस सामने आए। रविवार को 4270 नए मामले मिले तो आज यह संख्या 4500 के पार हो गई।
महाराष्ट्र और केरल में पकड़ी रफ्तार
महाराष्ट्र और केरल में कोरोना संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। महाराष्ट्र में सक्रिय मरीजों की संख्या में 879 का इजाफा हुआ है। इसके बाद यहां सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 6767 हो गई। तो वहीं केरल में 545 सक्रिय मरीज बढ़े। यहां 8835 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
1.62 फीसदी पहुंची संक्रमण दर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 1.62 फीसदी पहुंच गई है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 0.91 प्रतिशत है। इसके अलावा रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया, देश में अब तक संक्रमित हुए मरीजों में महज 0.06 फीसदी सक्रिय मरीज हैं।
एक नजर में कोरोना
कुल मामले: 4,31,81,335
सक्रिय मामले: 25,782
कुल रिकवरी: 4,26,30,852
कुल मौतें: 5,24,701
कुल वैक्सीनेशन: 1,94,12,87,000