आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
कलेक्टर की अपील, ‘‘मतदान महादान’’ 17 नवम्बर 2023 को वोट अवश्य दें
महासमुंद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देशन में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नाम-निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्भय साहू, रिटर्निंग ऑफिसर उमेश साहू, सृष्टि चंद्राकर, ओंकारेश्वर सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मिषा कोसले, आशीष कर्मा व मनोज खांडे उपस्थित थे। कलेक्टर मलिक ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया का नाम निर्देशन एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसमें किसी तरह की गलती नहीं होनी चाहिए। नाम निर्देशन के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य है। निर्धारित संख्या में ही नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थी के साथ ही आ पायेंगे। प्रक्रिया का वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
सभी रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा कर्मचारियों को जिला मास्टर ट्रेनर तोषण गिरी गोस्वामी द्वारा नाम-निर्देशन पत्र भरने के संबंध में डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को नामांकन प्रक्रिया, प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकृत करने की प्रक्रिया, अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत आवेदनों की स्कूटी, नाम वापसी एवं नामांकन से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में अवगत कराया। साथ ही नाम निर्देशन पत्र भरने के दौरान भरी जाने वाली सभी जानकारियों एवं बरती जाने वाली सावधानियों एवं आवश्यक दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।