अंबिकापुर में 193 हितग्राहियों को मिला वन अधिकार पट्टा
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अंबिकापुर पहुंचे है. जहां मुख्यमंत्री ने 193 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा वितरित किया। विशेष पिछड़ी जनजाति के 103 युवाओं को सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए है. वही बेरोजगारी भत्ता के 50 हितग्राहियों को प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया. 100 कृषकों को मुख्यमंत्री के हाथों सहकारी बैंक का एटीएम कार्ड मिला। आत्मानंद स्कूलों के लिए 40 स्टाफ को नियुक्ति पत्र दिए गए। साथ ही आयुष्मान हेल्थ कार्ड 50 हितग्राहियों को मिला।