रायपुर। अगले दो दिन कांग्रेस की अहम बैठकें रखी गई हैं। अवकाश के बावजूद कांग्रेस ने यह बैठक बुलाई है। पहली बैठक लोकसभा चुनाव क़े लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की आज 26 जनवरी को 11.30 बजे राजीव भवन मे होंगी।बैठक मे लोकसभा वार प्रचार की रणनीति, प्रत्याशी चयन की क्राइटीरिया पर चर्चा होंगी। प्रभारी सचिन पायलट, स्क्रीनिंग कमेटी प्रमुख रजनी ताई पाटिल, कृष्णा अल्लावरू, परगट सिंह सहित वरिष्ठ नेता गण शामिल होंगे। उसके अगले दिन यानि कल 27 जनवरी को 11बजे प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी। सचिन, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जिला संयोजकों, युकां कार्यकारिणी की बैठक लेंगे।