आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
राज्य में कोरोना से थोड़ी राहत , 20559 बेड अब भी खाली.
प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने के नाम नही ले रहा है दिन प्रतिदिन चार हजार से ऊपर मामले आते है.राहत भरी बात ये है कि इस बार गंभीर रुप से संक्रमित मरीजों कि सख्या कम है. प्रदेश में राज्य में निजी, सरकारी अस्पतालों में सामान्य और आईसीयू मिलाकर कुल 21823 बेड हैं। इनमें से महज 1264 बेड भरे हुए हैं, जबकि 20559 खाली है।
27 जनवरी की स्थिति में राज्य में महज 5.79 प्रतिशत बेड भरे हुए हैं। छत्तीसगढ़ में तीसरी लहर में जनवरी का यह आखिरी सप्ताह पीक साबित हो रहा है। 22 जनवरी से शुरू हुए सप्ताह में पिछले छह दिनों में ही लगातार हर दिन चार हजार से ज्यादा मरीज रोज मिल रहे हैं। ज्यादातर घरों में यानी होमआईसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं। इसलिए अस्पतालों के बेड लगभग खाली हैं। जनवरी की 1 तारीख को मरीजों की संख्या मात्र 279 थी।