Breaking News :

15 लड़कियों सहित 50 लोग हिरासत में, शराब-शबाब के साथ फॉर्म हाउस में चल रही पार्टी पर पुलिस की रेड


राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एक फॉर्म हाउस में चल रही पार्टी पर पुलिस ने रेड मारी, इस दौरान पुलिस ने 12 लग्जरी गाड़ियां और 15 लड़कियों सहित 50 लोगों को हिरासत में लिया है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में स्थित एक फॉर्म हाउस पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने फॉर्म हाउस से 15 लड़कियों सहित 50 लोगों को पार्टी करते हुए हिरासत में लिया है। 


बता दें कि जयपुर में स्थित फॉर्म हॉउस दो दिन पहले ही बुक किया गया था और यहां पर अय्याशी के सारे सामान मौजूद थे। पुलिस ने शराब, हुक्का और नशे के लिए प्रयोग में लिए जाने वाली कई वस्तुएं मिलीं। फिलहाल, खबर लिखे जाने तक पुलिस ने किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है। बताते चलें, जयपुर में कुछ साल से डांस बार का भी प्रचलन शुरू हुआ है, जिस पर पुलिस के नकेल कसने के बाद पैसे वालों के लिए कुछ दलाल इस प्रकार की पार्टी आयोजित करते हैं, जिसमें शराब और शबाब को परोसा जाता है। इसके बदले मोटी रकम वसूली जाती है।