Breaking News :

नारी शक्ति वंदन अधिनियम कानून बनाने पर सरोज पांडेय ने किया आभार व्यक्त

रायपुर। राष्ट्रपित द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी. जिसके बाद अब यह विधेयक कानून बन गया है. भारत सरकार ने इस संबंध में गजट अधिसूचना जारी की है. वहीं नारी शक्ति वंदन अधिनियम के कानून बनने पर राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय ने आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आज छत्तीसगढ़ आगमन हो रहा है. आज ही नारी शक्ति वंदन अधिनियम को कानून के स्वरूप मिला है. छत्तीसगढ़ के बहन बेटियों की ओर से मैं आभार व्यक्त करती हूं, महिलाओं को नेतृत्व करने का मौका दिया धन्यवाद देती हूं. बता दें कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम विधेयक को गुरुवार को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के हस्ताक्षर के बाद राष्ट्रपति के पास उनके अनुमोदन के लिए भेजा गया था. इसी महीने की शुरुआत में संसद के विशेष सत्र के दौरान संविधान संशोधन विधेयक को लोकसभा और राज्यसभा ने सर्वसम्मति से पारित किया था. इसे नारी शक्ति वंदन अधिनियम के नाम से जाना जाएगा.