शौच गई महिला को हाथी ने कुचला, ऑन द स्पॉट हुई
फिंगेश्वर। ग्राम बोरिद में आज तड़के सुबह हाथी ने अधेड़ महिला को मौत के घाट उतार दिया. मृतक महिला खोरबाहरीन बाई सोनकर तड़के सुबह 5 बजे शौच के लिए गांव के समीप खेत में गई थी. उक्त दरमियान दंतैल हाथी ने घटना को अंजाम दिया है. मौत की घटना की खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों का एक बड़े तादात में जन शैलाब उमड़ा. पूरे मामले में वन विभाग की उदासीन रवैये से ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा गया. हालांकि मौके पर उपस्थित वन अमला ने देर रात तक हाथी की मूवमेंट पर नजर रखने व ग्रामीणों को दंतैल हाथी से सतर्क रहने ग्राम में मुनादी की बात कही है.