लाॅकर खोलने में नाकाम चोरों ने किया महँगी शराब पार
कोरबा। हरदीबाजार के अंग्रेजी शराब दुकान में दीवार में सेंध मारकर घुसे चाेराें से लाॅकर नहीं खुला ताे वे 2 बाेतल अंग्रेजी शराब के अलावा पकड़ में आने से बचने सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर ले गए। हरदीबाजार में अंग्रेजी शराब दुकान है, जहां शुक्रवार सुबह कर्मचारी दुकान खाेलने पहुंचे ताे उनके हाेश उड़ गए, क्याेंकि दीवार में हाेल दिखा। हालांकि अंदर लाॅकर सुरक्षित था। दीवार में सेंध मारकर घुसे चाेर लाॅकर खाेल नहीं पाए। इससे उसमें रखा लाखाें रुपए सुरक्षित बच गए। दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर नहीं था। चाेराें ने रात धावा बाेला, जाे रुपए हाथ नहीं लगने पर वहां से अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी के 880 रुपए कीमत वाली दाे शराब की बाेतल ले गए। इसका पता शराब के स्टाॅक मिलान में पता चला।