Breaking News :

भ्रष्टाचार मुक्त नहीं हो पा रहे निर्माण कार्य: सरपंच सचिव इंजीनियर ने मिलीभगत कर लटकोनी खुर्द ग्राम पंचायत में कराया घटिया सीसी रोड का निर्माण, भ्रष्टाचार पर अकुंश लगाने के लिए प्रशासन नही दे रही ध्यान

तपेश्वर चंद्रा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :- जिले  के ग्राम पंचायत लटकोनी खुर्द जनपद पंचायत मरवाही में होने वाले कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है जिसकी बानगी  में देखने को मिल रही है। यही कारण है कि शासन द्वारा जिस मंशा से कार्य स्वीकृत किया जा रहा है वह पूरी तरह से विफल होता नजर आ रहा हैं और ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं।

ताजा मामला मरवाही के ग्राम पंचायत लटकोनीखुर्द का है।

 सीसी रोड बनाने का कार्य स्वीकृत हुआ था जिसका निर्माण एजेंसी पंचायत था किंतु सीसी रोड का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया सरपंच, पंचायत सचिव व इंजीनियर की  मिलीभगत कर इस कार्य मे जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। सड़क कार्य में विभाग द्वारा जारी प्राकल्लन के अनुरूप कार्य नहीं कराया गया है। मानकता के अनुरूप मटेरियल सीमेंट, गिट्टी एवं रेती भी नही डाला गया है जिससे यह सड़क कुछ ही दिनों में उखड़ने लगी है !गौर तलब है की जल्दी मे ट्रेन था और 3 से4दिन मे काम पूरा करने के कगार में भ्रस्टाचार सातवें आसमान को पार कर गए सरपंच, सचिव और अपना मंशा पूरा करते शासकीय पैसा का कर लिए हजम 


निर्माण हो गया लेकिन भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए जानकारी बोर्ड तक नहीं लगाया गया:-


शासन का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी कार्य को शुरू करने के पूर्व निर्माण एजेंसी द्वारा प्रारंभ तारीख व पूर्ण कार्य की तारीख लेकिन संबंधित सरपंच व सचिव की भ्रष्टाचार की तूल न पकड़ा जाये इस लिए जान करी बोर्ड लगाने के लिए हाथ काप गये। लेकिन निर्माण एजेंसी एवं संबंधित जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा यहां पर इसका भी पालन नहीं किया गया और कार्य को करा दिया गया इससे स्पष्ट है कि निर्माण एजेंसी एवं संबंधित जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति कितने जिम्मेदार हैं और नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है


इंजीनियर रोड निर्माण के संपूर्ण जिम्मेदार:-


मरवाही जनपद पंचायत के सभी इंजीनियर गले तक भ्रष्टाचार में लिप्त है , कार्यालय में बैठे बैठे ही सभी कार्य की पूर्ति करते है, क्यु की इंजिनियर को सड़क की गुणवत्ता से नही अपने कमीशन से मतलब होता है।जिस तरह कोटमीखुर्द पंचायत में सरपंच भ्रष्ट कार्य कराया गया है वह बद से बदतर है और चंद समय के लिए ही निर्माण का लाभ ग्रामीणों को मिलने की आशंका है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण बनाया सीसी रोड हैं। ऐसे में शासन की महत्वपूर्ण योजना पर पूरी तरह से पलीता लग रहा है जिसके कारण शासन द्वारा स्वीकृत राशि भी खर्च हो रही है और लोगों का उसका फायदा भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे गैर जिम्मेदार सरपंच, सचिव एवं कार्य को कराने वाले गैरजिम्मेदार इंजीनियर , सीईओ पर जिला प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है, ताकि इन्हें कार्यवाई का भय बना रहे और भविष्य में इस तरह गुणवत्ताहीन निर्माणों की पुनरावृत्ति अन्य किसी भी पंचायतो में ना हो सके और शासन की मंशा भी सफल हो सके।