Breaking News :

करोल बाग में संत रविदास मंदिर में की पूजा अर्चना , महिलाओं के साथ बैठकर किया भजन कीर्तन साथ में मंजीरा भी बजाया. देखे विडियों

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली के करोल बाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे. यहां पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद पीएम मोदी पीएम मोदी करोलबाग के श्रीगुरु रविदास धाम मंदिर में आयोजित शबद कीर्तन में शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर में मौजूद महिलाओं के बीच बैठकर मंजीरा भी बजाया.


इससे पहले कल पीएम मोदी ने ट्विटर पर संत रविदास की पूजा करते हुए कई तस्वीरें पोस्ट की थी. पीएम मोदी ने लिखा था, ''महान संत गुरु रविदास जी की जन्म-जयंती है. उन्होंने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है. इस अवसर पर मुझे संत रविदास जी की पवित्र स्थली को लेकर कुछ बातें याद आ रही हैं. साल 2016 और 2019 में मुझे यहां मत्‍था टेकने और लंगर छकने का सौभाग्य मिला था. एक सांसद होने के नाते मैंने ये तय कर लिया था कि इस तीर्थस्थल के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.''


पीएम मोदी करोल बाग में पूजा करने के बाद सीधा पंजाब के पठानकोट रवाना हो गए. पठानकोट में पीएम मोदी पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं आम आदमी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जालंधर में रविदास मंदिर में दर्शन कर रोड शो करेंगे.