Breaking News :

रायपुर पुलिस ने गुंडे बदमाशों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई,160 आरोपियों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस


रायपुर। अपराधों पर लगाम लगाने के लिए रायपुर पुलिस ने आज सुबह 6 बजे छापेमारी कार्यवाही करते हुए 160 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। निगरानी गुण्डा बदमाश, हिस्ट्रीशीटर, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों सहित अपराधों में शामिल लोगों के विरूद्ध छापेमार कार्यवाही की गई। रायपुर पुलिस के एडिशनल एसपी, सीएसपी, टीआई सहित 100 पुलिसकर्मियों की टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की है।


छापेमार कार्यवाही के तहत् थाना तेलीबांधा, पंडरी, सिविल लाईन, खम्हारडीह, विधानसभा, उरला, खमतराई, डी.डी.नगर, पुरानी बस्ती, टिकरापारा, गोलबाजार, गंज, धरसींवा, न्यू राजेन्द्र नगर, कोतवाली, मौदहापारा, आजाद चैक, सरस्वती नगर एवं आमानाका क्षेत्र में कुल 60 आरोपियों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं 34 किलो गांजा के साथ 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार निगरानी बदमाश सहित अपराधिक तत्व जो लगातार अपराधों में संलिप्त रहते है, ऐसे 87 अपराधियों को जेल भेजा गया। रायपुर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनका जुलूस निकाला।