Breaking News :

तेलंगाना चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में इस बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे नक्सली, जवानों ने फेरा पानी

सुकमा। छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाकों में इन दिनों नक्सलियों की चहलकदमी बढ़ने लगी है। आए दिन नक्सली किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच नक्सलियों की बड़ी साजिश को जवानों ने नाकाम कर दिया है। चेरला थाना क्षेत्र से जवानों ने IED बरामद किया है।

छग की सीमा से सटे तेलंगाना चेरला थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है। दरअसल, कल तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हुए। इसी बीच जवानों की वाहनों को निशाना बनाने नक्सलियों द्वारा IED लगाया गया था, जिसके बाद सूचना मिलने पर जवानों ने IED को मौक़े पर नष्ट कर दिया है।

वहीं, आज नक्सलियों ने पखांजूर में जमकर उत्पात मचाया है। नक्सलियों द्वारा सड़क पर ट्रैक्टर चलाकर 2 जगह खोदे गए हैं। नक्सलियों ने अचिनपुर और बुरका 2 जगह सड़क खोदे हैं और गांव में बैनर पोस्टर से छावनी में तब्दील किया है। वहीं, बुरका में लगे मोबाइल टॉवर में आगजनी की है। दूसरी ओर पखांजूर के ही कंदड़ी गांव के उपसरपंच रामसू कचलामी की हत्या कर दी है और भारी मात्रा में बैनर तथा पर्चा फेंककर पुलिस मुखबिरी करने के शक में हत्या करने की बात लिखी है।