आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
आईपीएल मेगा नीलामी ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स अचानकर बेहोश हो जाने के बाद बीच मेें ही रोकना पड़ा, इन दिग्गजों को कोई भी नहीं मिला खरीददार..
आईपीएल (IPL 2022) की मेगा नीलामी (Mega Auction) का आयोजन बेंगलुरु में किया जा रहा है. अब तक कई खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला हो चुका है, लेकिन लंच से पहले इवेंट में उस वक्त खलल पड़ गया, जब ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स अचानकर बेहोश हो गए. इसकी वजह से नीलामी कुछ देर के लिए रुक गई और लंच समय से पहले करने का फैसला लिया गया. जानकारी के मुताबिक, अब एडमीड्स की तबियत ठीक है. कई विदेशी खिलाड़ियों की किस्मत भी नीलामी में चमक गई है.
सुरेश रैना को कोई खरीददार नहीं मिला. उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ थी. पिछले सीजन तक वे चेन्नई के साथ थे. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को भी आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिला. धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर को कोई खरीददार नहीं मिला. ये सभी खिलाड़ी दिग्गज हैं, लेकिन इनकी किस्मत अच्छी नहीं रही और पहले दिन इन्हें खरीदने में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.
शिखर धवन- 8.25 करोड़, पंजाब किंग्स
रविचंद्रन अश्विन- 5 करोड़, राजस्थान रॉयल्स
पैट कमिंस- 7.25 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स
कगिसो रबाडा- 9.25 करोड़, पंजाब किंग्स
ट्रेंट बोल्ट- 8 करोड़, राजस्थान रॉयल्स
श्रेयस अय्यर- 12.25 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स
मोहम्मद शमी- 6.25 करोड़, गुजरात टाइटन्स
फाफ डु प्लेसिस- 7 करोड़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
क्विंटन डी कॉक- 6.75 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स
डेविड वॉर्नर 6.75 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स