Breaking News :

शिवसेना सांसद संजय राउत की बढ़ी मुश्किलें, 8 अगस्त तक ED की हिरासत में भेजा गया

Parata Chawl Land Scam: पात्रा चॉल भूमि कथित धनशोधन मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की इडी (ED) की हिरासत आज समाप्त होने के बाद उन्हें एक बार फिर PMLA कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में पेश किये जाने के बाद उनकी तरफ से जमानत की मांग की गई. लेकिन कोर्ट ने उन्हें 8 अगस्त तक के लिए इडी की हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट के समक्ष ईडी के अधिकारियों ने कहा कि राउत से पात्रा चॉल भूमि कथित धनशोधन मामले में और पूछताछ करना है. इसलिए राउत को एक बार फिर ईडी की हिरासत में दिया जाए. कोर्ट ने ईडी के अधिकारियों की बात को मानते हुए राउत को चार दिन के लिए उनकी हिरासत में भेज दिया है.


बता दें कि इसके पहले ईडी ने राउत से 31 जुलाई की देर रात पूछताछ के बाद 1 अगस्त को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट के समक्ष पेश किया था. कोर्ट ने राउत को 4 अगस्त तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था.