रमन सिंह के बयान पर काग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव का पलटवार, कहां दामाद ने तो......
प्रदेश में इन दिनों पक्ष और विपक्ष मे आरोप प्रत्यरोप चल रहा है। इसी बीच सरकार पर हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ट्विटक पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ये है गर्त में जाता कांग्रेस का ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’आज कर्ज न चुकाने पर बैंक नया रायपुर की सरकारी संपत्तियों को कब्जे में ले रहा है। कल @bhupeshbaghel सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन और कर्ज लो घी पियो की आदत से विधानसभा, मंत्रालय, चौक-चौराहे के साथ छत्तीसगढ़ महतारी गिरवी हो जाएगी! इस को देखते हुए विधायक देवेंद्र यादव ने पलटवार किया है.
ये है गर्त में जाता कांग्रेस का 'छत्तीसगढ़ मॉडल'
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 18, 2022
आज कर्ज न चुकाने पर बैंक नया रायपुर की सरकारी संपत्तियों को कब्जे में ले रहा है।
कल @bhupeshbaghel सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन और कर्ज लो घी पियो की आदत से विधानसभा, मंत्रालय, चौक-चौराहे के साथ छत्तीसगढ़ महतारी गिरवी हो जाएगी! pic.twitter.com/KTi03px3nH
मगर इस बार डॉ रमन के ट्वीट पर कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव ने पलटवार किया है। आपको बता दे पूर्व सीएम ने ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ और ‘छत्तीसगढ़ गिरवी हो जाएगा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया लेकिन डॉ रमन को आइना दिखाते हुए देवेंद्र यादव ने उन्हें उनके दामाद के कारनामे याद दिलाए।अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर आज दोपहर विधायक देवेंद्र यादव ने ट्वीट करते हुए कहा ‘भाजपा के ‘फरार दामाद’ पुनीत गुप्ता ने डीकेएस अस्पताल को भी बैंक में गिरवी रख दिया था..इसी फरार दमाम के ससुर ने 15 साल में 41000 करोड़ का कर्जा छोड़ा है..इन सभी का भुगतान भूपेश सरकार ही कर रही है..छत्तीसगढ़ की चिंता न करें @drramansingh जी.. आप केवल इनकी खैर मनाइए’
भाजपा के 'फरार दामाद' पुनीत गुप्ता ने डीकेएस अस्पताल को भी बैंक में गिरवी रख दिया था..
— Devendra Yadav (@Devendra_1925) January 18, 2022
इसी फरार दमाम के ससुर ने 15 साल में 41000 करोड़ का कर्जा छोड़ा है..
इन सभी का भुगतान भूपेश सरकार ही कर रही है..
छत्तीसगढ़ की चिंता न करें @drramansingh जी..
आप केवल इनकी खैर मनाइए pic.twitter.com/XDCnkk8W1z