Breaking News :

शिवनाथ नदी में अज्ञात युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस


बिलासपुर। शिवनाथ नदी में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। दरअसल आज सुबह आस-पास के ग्रामीणों ने शिवनाथ नदी में एक युवक की लाश देखी, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम आमगांव और आमाकोनी के बीच बड़े झाड़ के जंगल के पास शिवनाथ नदी के किनारे आज सुबह ग्रामीणों ने एक लाश देखी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। युवक का शव 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है। वहीं अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।