Breaking News :

मानसिक रुप से कमजोर युवती के साथ नाबालिग आरोपी ने बनाया अपनी हवस का शिकार, थाने में मामला दर्ज, आरोपी के पतासाजी में जुटी पुलिस..

बिलासपुर। बेलगहना क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित की मां ने बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर है। इसका फायदा उठाते हुए गांव के ही नाबालिग ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। शिकायत पर बेलगहना पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

वहीं, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपित फरार है। बेलगहना चौकी प्रभारी अजय वारे ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली महिला ने दुष्कर्म की शिकायत की है। उसने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी मानसिक रूप से कमजोर है।

इसका फायदा उठाते हुए गांव में रहने वाले नाबालिग ने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती की तबीयत खराब होने पर उन्हें इसकी जानकारी हुई। महिला की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपित नाबालिग की तलाश कर रही है।