आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
रेप करने वाले तांत्रिक पर 25 हजार का इनाम, छानबीन में जुटी पुलिस
बाड़मेर। बाड़मेर नाबालिग से रेप मामले में 10 माह से फरार चल रहे आरोपी तांत्रिक लाला बाबा पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इससे पहले अगस्त में आरोपी पर 8 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। मामला बाड़मेर जिले के महिला थाने का है। आरोपी के सिरोही और उदयपुर ठिकानों के साथ-साथ पुलिस जंगलों व मंठो में भी तलाश कर चुकी है, लेकिन लाला बाबा का कोई सुराग नहीं लगा है। दरअसल, 10 माह पहले बाड़मेर महिला थाने में 19 साल की रेप पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया था कि लाला चाचा-चाची के घर पर आता था। चाची भतीजी को दवा खिलाकर बेहोश कर देती थी। इसके बाद तांत्रि रेप करता था। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। प्रेग्नेंट नहीं हो इसके लिए अबॉर्शन के लिए गोलियां भी खिलाई। शादी के बाद प्रेग्नेंट नहीं होने पर डॉक्टरों से जांच करवाने पर खुलासा हुआ। अबॉर्शन हो चुका है। इसके बाद पीड़िता ने आपबीती अपने पति को बताई। मामला दर्ज करवाया।
एसपी दीपक भार्गव के मुताबिक महिला थाने में मामला करीब 10 माह पहले दर्ज हुआ था। पीड़ित का मेडिकल व बयान करवाए गए। इसके बाद से पुलिस टीम लगातार आरोपी लाला बाबा की तलाश में उसके सिरोही, उदयपुर ठिकानों पर दबिश दे चुकी है। लालाबाबा फरार चल रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए महानिरीक्षण पुलिस जोधपुर रेज द्वारा 8 हजार रुपए इनाम घोषित किया गया था। इसको निरस्त करते हुए अब अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस क्राइम जयपुर ने आरोपी को गिरफ्तार करेगा या करवाएगा। आरोपी की सूचना देने वाले को 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। सूचना देने वाला का नाम व एड्रेस गोपनीय रखा जाएगा। दरअसल, सिरोही जिले के लाल बाबाजी तांत्रिक पीड़िता के चाचा-चाची के पास आता था। सगे चाचा-चाची तांत्रिक को खुश करने करने के लिए अपनी भतीजी को उसके पास भेजते थे। चाची भतीजी को बेहोशी की गोलियां खिलाती थी। तांत्रिक उसका रेप करता था। तांत्रिक ने कई बार युवती (21) से दुष्कर्म किया। इस बीच में गोलियां खिलाकर गर्भपात भी करवाया। इतना ही नहीं शादी के बाद भी पीड़िता जब भी पीहर जाती थी तो चाचा-चाची धमका कर उसे तांत्रिक के पास भेज देते थे। रेप के बाद कई बार उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। मामला दर्ज होने के 10 माह बाद भी पुलिस ने मुख्य आरोपी लालाबाबा सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। पीड़ित व समाज के लोगों ने इसको लेकर समय-समय पर बाड़मेर कलेक्टर से लेकर जोधपुर आईजी तक आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गुहार लगा चुके है। 11 नवंबर को जिला पीड़िता व समाज के लोग इकट्ठे होकर कलेक्ट्रेट के आगे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी दिया था