Breaking News :

पुलिस आरक्षक की हत्या करने वाले पशु तस्कर गिरफ्तार

राजनांदगांव। पशु तस्करी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे आरक्षक के ऊपर गाड़ी चढ़ाने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरक्षक को वाहन से कुचलकर हत्या करने के बाद से पशु तस्कर फरार थे, जिन्हें पुलिस ने महाराष्ट्र से पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक, घटना थाना बागनदी क्षेत्र की है। 9 फरवरी की रात 2.30 बजे एक संदिग्ध वाहन का पीछा करते हुए राजनंदगांव हाईवे पेट्रोलिंग के चालक ने थाना बागनदी को फोन कर सूचना दी कि पशुओं से भरी वाहन बागनदी थाना क्षेत्र की ओर आ रही है। शिकायत मिलने पर थाना बागनदी के आरक्षक शिवचरण मंडावी मौके पर पहुंचे और स्टापर लगाकर वाहन को रोकने की कोशिश करने लगे। पशु तस्कर ने पुलिस को बीच सड़क में खड़े देखा तो वो घबरा गए और अपनी पिकअप वाहन को तेज रफ्तार से चलाते हुए आरक्षक शिवचरण मंडावी के उपर चढ़ा दी। घटना के बाद आरोपी देवरी महाराष्ट्र की ओर फरार हो गए। आरक्षक शिवचरण मंडावी को गंभीर चोट आने पर ईलाज के लिए देवरी अस्पताल लेकर गये जहां ईलाज के दौरान आरक्षक की मौत हो गई। थाना बागनदी में अपराध 13/2024 धारा 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी मोहित गर्ग ने फरार आरोपी वाहन चालक को पकड़ने टीम गठित की, जिसके बाद भंडारा, नागपुर महाराष्ट्र की ओर अलग-अलग टीम रवाना हुई।

पुलिस द्वारा बागनदी व भंडारा के बीच सीसीटीवी को चेक किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध पिकअप वाहन कमांक MH-36-AA3634 दिखाई दिया, जिसके आधार पर वाहन के स्वामी कृष्णा गोटेफोड़े को पकड़ा गया। कृष्णा से पूछताछ करने पर अपने पिकअप वाहन को अयुर थोटे और विशाल गायधने को पशु तस्करी के लिए देना बताया। सायबर सेल के माध्यम से मोबाइल लोकेशन लेकर के आरोपी अयुर थोटे और विशाल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त वाहन को मुडीपार महाराष्ट्र से बरामद किया गया। धारा 4,6,10 छ.ग. कृ. पशु परि.अधि. जोड़ी गई। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर रोशन सेलोकर पिता अम्बादास सेलोकर उम्र 26 साल निवासी कोंढा महाराष्ट्र पशु तस्करी के मुख्य सरगना को ग्राम लाखनी महाराष्ट्र से पकड़ा गया। पकड़े गए सभी आरोपी पशु की तस्करी कर महाराष्ट्र के पशु तस्कर मयुर के पास बेचने की बात स्वीकार की। आरोपी रोशन सेलोकर व विशाल गायधने, के विरूद्ध पूर्व में महाराष्ट्र के कई थानों में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज है। आरोपी माधव सिरमौर के खिलाफ थाना खैरागढ में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपी मनीष अम्बादे, मयुर की तलाश की जा रही है।