रायपुर : अपनी मांगों को लेकर किसानों ने नया रायपुर में निकाली ट्रैक्टर रैली , देखें पूरी खबर
किसान अपनी मांगों को लेकर आज नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के सामने आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन के 24वें दिन और गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकाली गई। रैली में करीब 140 ट्रैक्टर 3000 से ज्यादा लोग इस रैली में शामिल हुए। ट्रैक्टर रैली पूरे नवा रायपुर क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। रैली की शुरुआत किसान मंच ने रोज की तरह `भारत माता ` व ` महात्मा गाँधी ` की पूजा अर्चना कर `राष्ट्रगान` गाकर किया। किसान नेताओं ने कहा कि अपना हक अधिकार को लेने के लिए यहां आंदोलनरत हैं। समिति द्वारा राज्य सरकार के क्षेत्रीय विधायक, कैबिनेट मंत्री, शासन-प्रशासन को आदेशित निर्णयों पर पत्र व्यवहार प्रेषित किया गया है। जिस पर शासन-प्रशासन को ही परिपालन करना है और नवा रायपुर प्रभावित किसान परिवारों के साथ न्याय करना हैं।