रेलवे टीटीई के पद पर नौकरी लगाने का दिया झांसा, आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव। रेलवे में टीटीई के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस और साइबर सेल ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. वही तीन आरोपी अब भी फरार है.
पूरा मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र का है जहां पिछले दिनों प्रार्थी योगेश हिरवानी ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी सुनील पटेल, राजेश महिलांगे एवं दो अन्य व्यक्तियों के द्वारा रेलवे विभाग में टीटीई के पद पर नौकरी लगने के नाम पर उसके साथ लगभग 18 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की गई है. पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के दिशा निर्देश में डोंगरगढ़ पुलिस और साइबर सेल ने अलग-अलग टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की और आरोपियों की पता तलाशी में जुट गई. जिसमें पुलिस ने इस ठग गिरोह के एक आरोपी सुनील पटेल को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने 14 लाख नगद सहित एक कार को जप्त किया है,वही पूरे मामले में अभी भी तीन आरोपी फरार है.