Breaking News :

Mumbai Attack 26/11: आरोपी आतंकी Tahawwur Rana के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाखिल, 400 पेज की चार्जशीट में लगाए गए गंभीर आरोप

Mumbai Attack 26/11: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने नवंबर 2008 में हुए आतंकवादी (26/11 terrorist attacks) हमलों में संलिप्तता के लिए पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी (Pakistani-origin Canadian businessman) तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) के खिलाफ सोमवार को एक विशेष अदालत (special court) के समक्ष आरोप पत्र (charge sheet) दाखिल किया. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा अदालत की रजिस्ट्री के समक्ष 400 पन्नों से अधिक का आरोप पत्र प्रस्तुत किया गया था. राणा फिलहाल अमेरिका में हिरासत में है।