Breaking News :

''खेत'' में केक काटकर मनाया गया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन


दुर्ग। शहर जिला अनुसूचित जनजाति विभाग के अध्यक्ष राकेश ठाकुर एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव बृजकिषोर के संयुक्त नेतृत्व में आज छ.ग.राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 62वाँ जन्मदिन किसानों को किसान गमछा पहनाकर सम्मानित कर एवं मजदूरों को भी सम्मानित कर बड़े ही धूमधाम से ''खेत'' में केक काटकर मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया गया ! 


कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में ढिकोला वरिश्ठ महामंत्री कांग्रेस पार्टी दुर्ग व अध्यक्षता अमित देवांगन पार्षद वार्ड क्रं.20 दुर्ग थे। जन्मदिन कार्यक्रम को रायसिंह ढिकोला ने संबोधित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले अपने आपको किसान कहा है उसके बाद ही मैं मुख्यमंत्री हूॅ, उनके इस तरह के जवाब से सभी किसानों को सम्मान मिला है। राकेश ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ रज्य के किसानों, मजदूरों के मसीहा बन गये है भूपेष बघेल। सभा को बृजकिषोर ने भी संबोधित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के गौठान योजना की भूरि भूरि प्रशंसा किया।