आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में की योगी सरकार पर निशाना साधा - अच्छा नहीं है, यूं अवाम की आंखों में सैलाब का आना...हुकूमत के हाथों का क़ानून के हाथों से लम्बा हो जाना.''
उतर प्रदेश चुनाव पर पूरे देश की नजर है। यूपी में दो चरणों के चुनाव का मतदान हो चुका है. अब तीसरे चरण का चुनाव 20 तरीख को होने वाला है. इस चरण में भाजपा और सपा में कंटे की टक्कर होने वाली है वैसे चुनाव का हर चरण अहम है, लेकिन इस चरण में जिसने बढ़त बनाई, सत्ता की चाबी उसी के पास जाने की उम्मीद है. तीसरे चरण के चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में बीजेपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव ने सुबह ट्वीट किया, ''अच्छा नहीं है, यूं अवाम की आंखों में सैलाब का आना...हुकूमत के हाथों का क़ानून के हाथों से लम्बा हो जाना.''
ता दें कि यूपी में जैसे जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, मुकाबला और दिलचस्प होता जा रहा है. अब यादवलैंड में तीसरे चरण की लड़ाई होनी है, जहां प्रचार के लिए सिर्फ तीन दिन बचे हैं. यादव बहुल इस इलाके में जीत और हार लखनऊ की दौड़ के लिए बहुत अहम है. अखिलेश यादव आज अपने वोटरों को एकजुट करने के लिए अवध का दौरा करेंगे. अखिलेश औरैया, कानपुर देहात, कन्नौज और फर्रुखाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.
अच्छा नहीं है, यूँ अवाम की आँखों में सैलाब का आना
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 16, 2022
हुकूमत के हाथों का क़ानून के हाथों से लम्बा हो जाना