आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
रायगढ़ में ब्लड डोनेशन मेगा शिविर आज
रायगढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत भारतीय डाक विभाग, कार्यालय अधीक्षक रायगढ़ संभाग द्वारा आज प्रात: 10.30 बजे से पंचायती धर्मशाला रेल्वे स्टेशन के पास, रायगढ़ में ब्लड डोनेशन मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अधीक्षक डाकघर सरजीत सरकार ने सभी इच्छुक व्यक्तियों को नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर रक्तदान करने हेतु आग्रह किया है। वही राज्य शासन द्वारा साम्प्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने वाले शासकीय सेवकों, व्यक्तियों, अशासकीय संस्थाओं में इंदिरा गांधी साम्प्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द पुरस्कार योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 के लिए 6 अक्टूबर 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदक आवेदन पत्र नियत तिथि तक जिला कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। शासकीय सेवकों, व्यक्तियों, अशासकीय संस्थाओं जिन्होंने राज्य स्तर पर साम्प्रदायिक सौहार्द बढ़ाने तथा साम्प्रदायिक उपद्रव की रोकथाम के लिए प्रभावी एवं रचनात्मक कार्य किए है, प्रथम पुरस्कार तथा जिन्होंने घटना स्थल या स्थानीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य एवं सेवाओं से साम्प्रदायिक सौहाद्र्र व सदभावना बनाने का कार्य किया हो, द्वितीय पुरस्कार दिया जाएगा। आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ इस क्षेत्र में किए गए कार्याे के प्रमाण सहित पूर्ण ब्यौरा जिले के कलेक्टर को सौंपेगे। शासकीय सेवकों के लिए प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार एक-एक व्यक्ति को पदक व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। अशासकीय संस्था या कार्यकर्ता के लिए प्रथम पुरस्कार एक व्यक्ति को 25 हजार रूपये एवं पदक व प्रशस्ति पत्र तथा द्वितीय पुरस्कार एक व्यक्ति को 10 हजार रुपये एवं पदक व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।