Breaking News :

देशभर में 24 घंटे के भीतर मिले कोरोना के 6594 नए मरीज


दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के लगातार आ रहे नए मामले फिर से डराने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय  की ओर से आज मंगलवार को जारी आंकड़ों में एक बार फिर 6 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. देश में इस समय कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,36,695 हो गई है. एक्टिव केस की बात करें तो 47,995 से बढ़कर यह संख्या 50,548 पर पहुंच गई है. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,594 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,36,695 पर पहुंच गई है जबकि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 50,548 हो गई है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 2,553 मामलों की वृद्धि हुई है. आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 2.05 प्रतिशत दर्ज की गई है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.32 प्रतिशत रही. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,26,61,370 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 195.35 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.