पटवारी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर किसान बैठे अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर , जमीन बटवारे में गड़बड़ी का लगा है आरोप
बिलाईगढ़। तहसील कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर किसान बैठा, भूख हड़ताल पर बैठा किसान पटवारी संतोष पाण्डेय को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। पटवारी के ऊपर जमीन बटवारे में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। सरसीवा के किसान रामशंकर ने पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोला है। पीड़ित किसान के ने 6 साल से समस्या होने की जानकारी दी जा रहीं है। लेकिन कोई नीवारण न होने पर किसान तहसील कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठकर इंसाफ मांग रहा है। इसके साथ ही कलेक्टर बलौदाबाजार, एसडीएम बिलाईगढ़ और नायब तहसीलदार भटगांव सहित मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर समस्या सुलझाने व भूखहड़ताल पर बैठने की दी जानकारी भी दी गई है।