इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रेलवे स्टेशन पर एक शख्स शिकार होते-होते बच जाता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो 23 जनवरी का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पटरी पर दौड़ती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हुए एक यात्री प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरकर फंस गया. गिरने के बाद यात्री थोड़ी देर तक रेल के साथ घिसटता भी गया. लेकिन इसके बाद आरपीएफ जवान ने मौके पर पहुंच कर इस यात्री को ट्रेन से खींचकर दूर कर लिया. जिस वजह से यात्री की जान बच गई.
आपको बता दें इस वीडियो को मुंबई के वसई रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है. वीडियो में एक यात्री चलती ट्रेन में दौड़कर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. लेकिन वह ट्रेन में चढ़ नहीं पाया और उसका पैर फिसलने के चलते वह प्लेटफॉर्म पर गिर गया. लेकिन प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ के जवान ने उसकी जान बचाई. अगर आरपीएफ जवान वक्त रहते यात्री को खींचकर प्लेटफॉर्म से दूर नहीं करता तो यकीनन कोई हादसा घट सकता था. ये वीडियो सभी को हैरान कर रहा है, साथ में लोग अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा अपना रिएक्शन साझा कर रहे हैं.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसी कारण सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं. अब जब से ये वीडियो समाने आया है तब से जान बचाने वाले आरपीएफ जवान की हर तरफ तारीफ हो रही है. लोगों के रिएक्शंस की बात करें तो एक यूजर ने लिखा- सर, शख्स को बचाने के लिए धन्यवाद. आपने न केवल एक जीवन बल्कि पूरे परिवार को बचाया है. भगवान आपका भला करे. दूसरे यूजर ने लिखा- आरपीएफ की बदौलत रेलवे सुरक्षित है. इस विभाग के हर अधिकारी को ऐसा ही होना चाहिए. एक अन्य ने लिखा- सर, आप ही रियल हीरो हैं.
https://twitter.com/i/status/1485568953540050944