Breaking News :

स्विफ्ट कार में लोड मिला 50 लाख का गांजा, पुलिस ने किया तस्करी को नाकाम

महासमुंद। बसना पुलिस टीम ने 1 शातिर अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 50 लाख रुपए के 1 क्विंटल गांजा बरामद किया है। आरोपी को छत्तीसगढ़ उड़ीसा पदमपुर मार्ग सीटी ग्राउंड के पास गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दिनेश केसरवानी मध्यप्रदेश का निवासी है जो उड़ीसा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ आ रहा था, जिसके विरुद्ध NDPS एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। छत्तीसगढ़ उड़ीसा शरहदी क्षेत्र में लगातार गांजा तस्करी की घटनाएं सामने आ रही है। उड़ीसा बॉर्डर से पदमपुर मार्ग के रास्ते तस्कर आसानी से बसना तक गांजा तस्करी की वारदातों को अंजाम देते है, वहीं स्थानीय पुलिस टीम भी इन रास्तों पर सतत निगरानी में लगी है।

मुखबिर से सूचना मिली थी की 1 व्यक्ति भारी मात्रा में उड़ीसा से गांजा लेकर पदमपुर मार्ग की तरफ से आ रहा है। आनन फानन में पुलिस द्वारा बसना सिटी ग्राउंड के पास नाकेबंदी की गई और उड़ीसा की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली गई जिसमें 50 लाख रुपए के 1 क्विंटल गांजा बरामद हुआ। वहीं आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।