Breaking News :

भांसी थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर ग्रामीणों ने की नारेबाजी...

दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाने में मंगलवार को हुए दो आत्म समर्पण के बाद आज जमकर हुआ बवाल। भांसी और धुरली के ग्रामीणों ने भांसी थाने के सामने बुजुर्ग महिला के आत्मसमर्पण को फर्जी बताकर चक्काजाम किया। प्रदर्शनकारियों ने भांसी थाना प्रभारी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।

साथ ही टीआई को भांसी से हटाने की मांग भी की। एक घंटे से अधिक समय तक दंतेवाड़ा से बैलाडीला जाने वाली सड़क पर जाम लगा रहा। भरी गर्मी के बीच लोग परेशान होते रहे। दंतेवाड़ा जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत जिले में अब तक 528 नक्सली आत्म समर्पण कर चुके हैं।

पहली बार इस अभियान पर सवाल खड़े हुए हैं, जिसको लेकर ग्रामीण चक्का जाम पर उतर गए। चक्का जाम स्थल ओर पहुचे एडिशनल एसपी और ग्रामीणों को दी समझाइस पर ग्रामीण थाना प्रभारी अश्वनी सिन्हा को भांसी थाना से हटाने और महिला नक्सली नही है इस बात को पुलिस स्वीकार करे इस पर ग्रामीण अड़े रहे। बाद में मामले की जांच करने का आवेदन ग्रामीणों द्वारा दिया गया जिसके बाद चक्काजाम खुला।