सीएम केजरीवाल ने जल्द ही पाबंदियों को हटाने की कही बात, अब सरकारी संस्थान में बाबा साहेब अम्बेडकर और शहीद भगत सिंह की लगाई जाएगी तस्वीर..
सीएम अरविंद केजरीवाल गणतंत्र दिवस को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शामिल हुए और झंडा फहराया साथ ही दिल्ली की जनता को संबोधित किया. अपने सबोधन में कहां कि जल्द ही हम कोरोना संबंधी पाबंदियों को दूर करेंगे और आप लोगों के जीवन को सामान्य बनाने की कोशिश करेंगे.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब तेजी के साथ कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले दस दिनों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी तक कम हुए. आज यह करीब दस फीसदी है जबकि 15 जनवरी के करीब यह 30 फीसदी तक जा पहुंचा था. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले सप्ताह उनसे कुछ व्यापारी मिले थे और ऑड ईवन, वीकेंड कर्फ्यू हटाने की मांग की थी. उन्होंने बताया कि उप राज्यपाल को प्रतिबंध हटाने संबंधी प्रस्ताव भेजे हैं, लेकिन उन्होंने प्रस्ताव नहीं माने. केजरीवाल ने कहा, 'एलजी साहब बहुत अच्छे हैं, उन्हें आपकी सेहत की चिंता है. हम और LG साहब मिलकर जल्द से जल्द पाबंदियां हटाएंगे.'
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘आज मैं ऐलान करता हूं कि दिल्ली सरकार के सभी ऑफिस में बाबा साहब अम्बेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर लगाई जाएगी. हम नेताओं और मुख्यमंत्रियों की तस्वीरें नहीं लगाएंगे.’
दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी का जनता के नाम सम्बोधन | LIVE https://t.co/mmf5D4JKRj
— CMO Delhi (@CMODelhi) January 25, 2022