Breaking News :

इंद्रावती भवन के बाहर अधिकारी-कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन


रायपुर। छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों की वेतन विसंगति, डीए-एचआरए व अन्य मांगों के संबंध में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है. आज प्रदेशभर में मांगों के संबंध में ज्ञापन दिए जाएंगे. नवा रायपुर में फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में कर्मचारी अधिकारियों ने इंद्रावती भवन के बाहर प्रदर्शन किया. राज्य के कर्मचारियों की मांगों को लेकर फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुख्य सचिव अमिताभ जैन को पत्र लिखकर चरणबद्ध आंदोलन की जानकारी दी थी. इस बीच राज्य सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गई. कर्मचारियों की मांगों को लेकर फेडरेशन ने आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन का ऐलान किया है. इसी कड़ी में तीन मार्च को प्रदेशभर में मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम पर ज्ञापन सौंपा जाएगा. प्रदेश के साथ-साथ जिले, ब्लॉक व तहसील स्तर पर कर्मचारियों के आंदोलन प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है.