पुलिस ने राखी व्यवसाई घनश्याम सैनी की हत्याकांड के मुख्य आरोपी को धर दबोचा
राजस्थान के अलवर शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने राखी व्यवसाई घनश्याम सैनी की हत्या कांड में मुख्य अभियुक्त राजा उर्फ पप्पू को सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गत 29 जुलाई को अनिल कुमार सैनी द्वारा एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके पिताजी घनश्याम सैनी का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर हत्या कर दी इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था जिसमें मुख्य अभियुक्त राजा फरार चल रहा था। क्यूआरटी के एसआई जितेंद्र कुमार को सूचना मिली कि घनश्याम सैनी हत्या कांड का अभियुक्त राजा अपने दो साथियों के साथ अलवर से निकलकर भिवाड़ी की तरफ एक कार से जा रहा है जिस पर क्यूआरटी और डीएसटी अरावली विहार ने उनका पीछा किया तो कोटकासिम के पास उन अभियुक्तों को दबोच लिया। पुलिस ने इस मामले में पप्पू के अलावा दिल्ली निवासी महादेव शर्मा एवं हरियाणा निवासी नवीन यादव को गिरफ्तार किया है।