Breaking News :

पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार


डूंगरपुर। डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बंधक भाई को छुड़ाने आए युवकों पर आरोपितों ने मारपीट की थी। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस तीनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है। बिछीवाड़ा थाना प्रभारी अनिल देवल ने बताया कि छपी निवासी जितेंद्र मोलत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके बड़े भाई लोकेश मोलत को अजय के बेटे रमेशचंद्र गमेती समेत 13 लोगों ने बंधक बना लिया है. उसने जाकर अपने बड़े भाई सुरेश मोलत को यह बात बताई। इस पर दोनों भाई अपने भाई को छुड़ाने वापस चले गए। इसी दौरान हमलावरों ने लात-घूसों और हथियारों से उनकी पिटाई शुरू कर दी। हमले में सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें गुजरात के मोडासा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सुरेश की मौत हो गई। इसके बाद रात में ही शव को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. शव तीन दिन तक मोर्चरी में पड़ा रहा और परिजन मोटेने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस ने 13 आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसएचओ अनिल देवल ने बताया कि हत्याकांड के आरोपितों की तलाश की जा रही है. इस मामले में आरोपी अजय (18) पुत्र रमेशचंद्र गमेती निवासी गुंडिकुआ छपी, धूलेश्वर (30) पुत्र ईश्वर भगोरा व कांतिलाल (29) पुत्र ईश्वर भगोड़ा निवासी गुंडिकुआ छपी को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।