Breaking News :

शराबी शिक्षक सस्पेंड, शराब के नशे में स्कूली छात्रों से की थी मारपीट


बीजापुर। जिले में नशेड़ी शिक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है। स्कूल में शराब के नशे में दो छात्रों को बुरी तरह मार पीट के मामले में शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दे कि बीजापुर के तोयनार प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक कमलेश कुमार शराब के नशे में स्कूल पहुंचा था।


बताया जा रहा हैं कि 18 नवंबर को भी शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा था। यहां उसने बिना किसी कारण 5 वीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना की जानकारी के बाद बच्चों के परिजन और संस्था के प्रधान पाठक ने इस बात की की जानकारी बीईओं को दी।


शिक्षक के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद बीईओं ने उसी दिन घटना की जांच करने के साथ ही बच्चों का मेडिकल जांच कराकर रिपोर्ट डीईओं के समक्ष पेश किया गया। जिसके बाद डीईओं ने शराबी शिक्षक कमलेश कुमार को सस्पेंड कर दिया।