छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी
कांग्रेस पार्टी के लिए नई मुसीबत, सरगुजा में शशि सिंह का भी हो रहा भारी विरोध
रायपुर। लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ ने कई सीटों पर पैराशूट प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं, जिसके बाद उनका भारी विरोध हो रहा है। कांग्रेस ने राजनांदगांव से भूपेश बघेल, महासमुंद से ताम्रध्वज साहू, बस्तर से कवासी लखमा, देवेंद्र यादव और सरगुजा लोकसभा सीट से शशि सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जिसके बाद कार्यकर्ता स्थानीय लोगों को मौका देने की मांग को लेकर विरोध जता रहे हैं।
