आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
पुलिस वाहन से कूदकर भाग रहा था तस्कर, चंद घंटों में पकड़ा गया
रायगढ़। बीते दिन सारंगढ पुलिस ने लगातार दो एनडीपीएस प्रकरण में गांजा बरामद करते हुए वाहवाही बटौरी थी वहीं इस प्रकरण में जब आरोपित को न्यायिक रिमांड में लेने के लिए पुलिस टीम सरकारी गाड़ी में लेकर आ रही थी तब वह गाड़ी का गेट खोलकर रफू चक्कर हो गया गनीमत यह रहा कि उसे चंद घंटों की खोजबीन के बाद कोड़ातराई से पकड़ा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना सारंगढ में आरक्षक के पद पर तैनात है जो धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट को आरक्षक महेंद्र सिदार के साथ शासकीय वाहन टाटा सुमों क्रमाक सीजी 03 - 6423 में चालक रवि सिंह ठाकुर के साथ आरोपित को लेकर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश करने जिला न्यायालय रायगढ लेकर आ रहे थे, इस बीच ग्राम कोडातराई के पास रोड में जाम होने से वाहन की गति धीरें होने पर अर्जुन भारद्वाज पिता ताराचंद उम्र 21 साल बरेकेल खुर्द थाना हसौद जिला जाजंगीर चांपा रहवासी ने अचानक टाटा सुमो वाहन के गेट को खोलकर दौड कर भाग रहा गया था। जिसे इधर उधर पतासाजी में जुट गए। ततपश्चात उसे कोड़ातराई पर पकड़ा गया है।