चुनाव से पहले बसपा को लगा तगडा झटका, पार्टी के दो नेता भाजपा में शामिल....
चुनाव से पहले मंगलवार को बसपा लगा तगड़ा झटका लगा है.पार्टी के दो नेता ने हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए है.
भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश मुख्यालय पर बसपा नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली।
उन्होंने बताया कि बसपा के बांगरमऊ (उन्नाव) से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महेशपाल तथा बसपा के उन्नाव जिलाध्यक्ष रह चुके अनिल सिंह कुरील ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के अलावा प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा, राज्यसभा सदस्य बृजलाल तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित उपस्थित थे।