भिलाई के रस्तोगी कॉलेज के डायरेक्टर और होस्टल प्रभारी माणिक लाल राठौर के खिलाफ मामला दर्ज, जाने मामला
भिलाई। रस्तोगी कॉलेज की एक छात्रा की फूड पॉइज़निंग से मौत के मामले में प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करवाई है। कॉलेज के डायरेक्टर शशांक रस्तोगी सहित होस्टल प्रभारी माणिक लाल राठौर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट देर रात दर्ज की गई है।
जैसे कि जानकारी मिली है सप्ताहभर के भीतर एक एक कर रस्तोगी कॉलेज की 65 छात्राएं फुड पॉइज़निंग की शिकायत के बाद अस्पताल में एडमिट हुई। वहीं एक छात्रा की मौत होने पर ये पूरा मामला प्रशासन के संज्ञान में आया। मृतका के पिता की शिकायत छात्रााओं के बयान और प्रशासन द्वारा गठित 7 सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट के बाद कॉलेज के प्रबंधक सहित होस्टल प्रभारी के खिलाफ धारा 269 ,270 ,337 ,304 ्र ए के तहत स्मृति नगर चौकी में एफआईआर दर्ज हुई है। पूरे मामले की जांच प्रशासनिक स्तर पर चल रही है।