Breaking News :

जमीन हथियाने में लगा था युवक, महिला की शिकायत पर पुलिस ने दबोचा


बिलासपुर। फर्जी दस्तावेज बनाकर मोपका की दो एकड़ जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने के एक आरोपित को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपित फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। मोपका चौकी प्रभारी मनोज पटेल ने बताया कि सरकंडा निवासी मनीषा देशपांडे ने धोखाधड़ी और कूटरचना की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि उनके पिता के नाम पर मोपका में दो एकड़ जमीन है। पैतृक जमीन पर उनका कब्जा भी है। एक साल पहले उन्हें पता चला कि टिकरापारा में रहने वाला शशांक गुलहरे और उनके परिवार वालों ने जमीन के नामांतरण के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन लगाया है। इसकी जानकारी होने पर मनीषा और परिवार के सदस्यों ने इस संबंध में पूछताछ की।


इस पर शशांक और उसके भाई ने बताया कि जमीन को मनीषा के दादा पुस्र्षोत्तम गुलहरे ने 1962 में बेच दी थी। शंका होने पर मनीषा और उसके परिवार वालों ने इसकी जांच कराई। इसमें पता चला कि शशांक और उसके भाई द्वारा दिखाया जा रहा दस्तावेज फर्जी है। उन्होंने जमीन के मूल दस्तावेज लेकर इसकी शिकायत आइजी कार्यालय में की। आइजी ने सरकंडा पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए। जांच के बाद सरकंडा पुलिस ने धोखाधड़ी और कूटरचना का मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। इस बीच आरोपित अपने ठिकाने से फरार हो गए। पुलिस ने शशांक गुलहरे को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में शामिल अन्य आरोपित की तलाश की जा रही है।