Breaking News :

भारतीय सेना में 30 पदों पर भर्ती की सूचना जारी, 9 मई तक भरें फॉर्म

Indian Army Recruitment 2024 : भारतीय सेना ने 30 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. अभ्यर्थियों का चयन टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी-140), जनवरी 2025 के लिए किया जाएगा. अविवाहित एवं योग्य युवक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 मई 2024 है.

भारतीय सेना कुल पद – 30

कार्यक्षेत्र/विभाग के अनुसार रिक्तियां (Indian Army Recruitment 2024 )

● सिविल पद 07

● कंप्यूटर साइंस पद 07

● इलेक्ट्रिकल पद 03

● इलेक्ट्रॉनिक्स पद 04

● मेकेनिकल पद 07

● मिसलेनियस इंजीनियरिंग स्ट्रीम पद 02

योग्यता

● पद से संबंधित विषय में बीई/बीटेक किया हो.

● अंतिम वर्ष के अभ्यर्थियों को चयन होने के बाद12 हफ्ते के अंदर इंजीनियरिंग की डिग्री जमा करनी होगी.

स्टाइपेंड ( प्रशिक्षण के दौरान) 56,100 रुपये.

वेतनमान (स्थाई नियुक्ति होने पर) 56,100 से 1,77,500 रुपये.

आयु सीमा

● न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 01 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी. अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 1998 से 01 जनवरी 2005 के बीच होने चाहिए.

चयन प्रक्रिया

● इंजीनियरिंग में प्राप्त अंकों के आधार पर आवेदन का चयन किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

● इंटरव्यू में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा. मेडिकल टेस्ट में सफल होने पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

आवेदन शुल्क किसी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा.

आवेदन प्रक्रिया

● सबसे पहले अभ्यर्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट (https//joinindianarmy.nic.in) पर जाएं. इसके होमपेज पर दायीं ओर ऑफिसर्स एंट्री एप्लीकेशनंस ओपन के नीचे भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन हैं.

● इनमें से टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स-140 नाम से नोटिफिकेशन पर क्लिक कर उसकी पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें. अब इसे अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें.

● आवेदन करने के लिए होमपेज पर वापस जाएं. यहां सबसे ऊपर में रेगुलर कैडर (जेसीओ/ओआर) पर क्लिक करें. इस सेक्शन में कई विकल्प दिखेंगे. इनमें से लॉगइन/अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक कर दें. नए पेज पर कैप्चा भरें.

● नए पेज पर दो विकल्प दिखेंगे. पहले न्यू रजिस्ट्रेशन और दूसरा ऑलरेडी रजिस्टर्ड. न्यू रजिस्ट्रेशन के नीचे रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें. कंप्यूटर स्क्रीन पर पॉप-अप खुलेगा, जिसमें जरूरी दस्तावेजों का नाम लिखा होगा. आपके सभी दस्तावेज हों तो कंटिन्यू पर क्लिक करें.

● खुलने वाले पेज पर आवेदन भरने को लेकर पूरी जानकारी दी हुई है. इसे अच्छी तरह से पढ़ लें. इसके बाद नीचे में दिए कंटिन्यू पर क्लिक करें. नए पेज पर पर्सनल डिटेल्स के नीचे रजिस्टर्ड विद आधार नंबर और मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेशन में से किसी एक के सामने सही का निशान लगाएं और कंफर्म टू फीच फॉर्म डिजीलॉकर पर जाएं.

● नए पेज पर बोर्ड, ईमेल, मोबाइल नंबर दर्ज करें. इसके बाद मांगी गईं अन्य जानकारियां भी दर्ज करें. अंत में सब्मिट पर क्लिक कर दें. इससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर/यूजरनेम और पासवर्ड उपलब्ध हो जाएगा.

● फिर से पिछले पेज पर जाएं और ऑलरेडी रजिस्टर्ड के नीचे अपना यूजरनेम, पासवर्ड दर्ज करें. कैप्चा भरकर लॉगइन टू कंफर्म पर क्लिक कर दें. इससे आवेदन फॉर्म खुल जाएगा. फॉर्म मेंअपना नाम, पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, उम्र, पता आदि जानकारियां दस्तावेजों के मुताबिक दर्ज करें. साथ ही संबंधित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड कर दें.

● फॉर्म भरने के बाद उसका एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें. अंत में सब्मिट पर क्लिक कर दें. आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.